Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा,दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

कोलंबो, 20 अगस्त | श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया गया है। विलियमसन की गैर-मौजूदगी में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 20, 2019 • 12:03 PM
Kane Williamson
Kane Williamson (Twitter)
Advertisement

कोलंबो, 20 अगस्त | श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया गया है। विलियमसन की गैर-मौजूदगी में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी मेहमान टीम की कप्तानी करेंगे। 

'न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें फिलहाल, दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले मैच में मेजबान टीम ने छह विकेट से दमदार जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा मैच 22 अगस्त से शुरू होगा। 

Trending


मेहमान टीम ने दोबारा फिट हो चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेफर्ट को भी आगामी सीरीज के लिए मौका दिया है। 

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविल लार्सन ने कहा, "केन और ट्रेंट ने हाल ही में हुए विश्व कप में बहुत बड़ा रोल निभाया था और आगे हमें कई महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी है जिसके कारण हमें उन्हें आराम देना चाहते हैं।"

स्पिन गेंदबाज मिशेल सेंटनर, टॉड एस्टल और इश सोढ़ी को भी मेहमान टीम में जगह दी गई है। सीरीज का पहला टी-20 मैच एक सितंबर को खेला जाएगा। 

टीम : टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, सेथ रेंस, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर ), इश सोढ़ी, रॉस टेलर।
 


Cricket Scorecard

Advertisement