Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ vs BAN: केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोहनी में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ 20 मार्च से शुरू होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के मेडिकल मैनेजर डेल शैकेल ने कहा कि विलियमसन बाईं

Shubham Shah
By Shubham Shah March 09, 2021 • 12:42 PM
Kane Williamson ruled out of Bangladesh ODIs with elbow injury
Kane Williamson ruled out of Bangladesh ODIs with elbow injury (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोहनी में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ 20 मार्च से शुरू होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के मेडिकल मैनेजर डेल शैकेल ने कहा कि विलियमसन बाईं कोहनी में दर्द से परेशान है और उन्हें तुरंत उपचार की जरूरत है।

न्यूजीलैंड के मेडिकल मैनेजर ने अपने कप्तान के बारें में बात करते हुए कहा, "केन अपने कोहनी में लगी चोट को ठीक करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनके इतनी कोशिशों के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है और इसलिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।"

Trending


उन्होंने कहा कि वो न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल रहे है इसलिए उनपर ज्यादा दबाव आ रहा हैं।

इसके अलावा आईपीएल 2021 की शुरूआत भी 9 अप्रैल से होगी और विलियमसन इस टी-20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। लेकिन अगर उनकी चोट में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें शुरूआत के कुछ मैच छोड़ने पड़ सकते हैं।

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने भी यह खुलासा किया कि विलियमसन के लिए मैचों से दूरी बनाना बेहद मुश्किल था लेकिन आने वाले दिनों में कुछ बड़े टूर्नामेंट आने वाले है इसलिए उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।


Cricket Scorecard

Advertisement