Advertisement

हेमिल्टन टेस्ट में कप्तान विलियमसन के रिकॉर्डतोड़ शतक से न्यूजीलैंड ने ली लीड

हेमिल्टन, 27 मार्च (CRICKETNMORE)| कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 148) की शानदार शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सेडोन पार्क में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में तीसरे दिन सोमवार को स्टम्प्स तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ

Advertisement
Kane Williamson's record equalling ton helps New Zealand take lead
Kane Williamson's record equalling ton helps New Zealand take lead ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 27, 2017 • 01:13 PM

हेमिल्टन, 27 मार्च (CRICKETNMORE)| कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 148) की शानदार शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सेडोन पार्क में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में तीसरे दिन सोमवार को स्टम्प्स तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं। टीम के लिए विलियमसन और मिशेल सेंटनर 13 रनों पर नाबाद हैं। इस पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका पर सात रनों की बढ़त ले ली है और उसके छह विकेट अभी बाकी हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 27, 2017 • 01:13 PM

अपने पिछले दिन के स्कोर 67 रनों से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अपने खाते में सोमवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 254 रन जोड़े। पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज टॉम लाथम (50), जीत रावल (88) ने रविवार को टीम के खाते में 67 रन जोड़े थे। इसके बाद सोमवार को न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाने उतरे लाथम और रावल ने 16 रन जोड़कर टीम का स्कोर 83 तक पहुंचाया था कि इसी स्कोर पर मोर्ने मोर्केल ने लाथम को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कर टीम को दिन का पहला झटका दिया। 

Trending

अपनी पारी में खेली गई 103 गेंदों में लाथम ने 10 चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद विलियमसन ने रावल के साथ दूसरे विकेट के लिए 190 रनों की शतकीय साझेदारी की, लेकिन एक बार फिर क्विंटन और मोर्केल की जोड़ी ने कमाल दिखाया और इस साझेदारी को भी तोड़ा। रावल 273 के कुलयोग पर मोर्केल की गेंद पर क्विंटन के हाथों लपके गए। उन्होंने 254 गेंदों में 10 चौके लगाए। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

रावल के आउट होने के बाद विलियमसन का साथ देने आए नील ब्रूम (12) को कगीसो रबाडा ने मैदान पर टिकने नहीं दिया और उन्हें पगबाधा आउट कर न्यूजीलैंड टीम का तीसरा विकेट भी गिराया। इसके बाद रबाडा ने फिर कमाल दिखाते हुए हेनरी निकोलस को खाता खोलने का मौका भी न देते हुए क्विंटन के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। 

विलियमसन ने इसके बाद सेंटनर के साथ न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए दिन का खेल समाप्त होने तक 28 रन जोड़ लिए।

न्यूजीलैंड के लिए मोर्केल और राबाड ने दो-दो विकेट लिए। इसके पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी में क्विंटन (90), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (53) और हाशिम अमला (50) की शानदारा पारियों के दम पर 314 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के तीसरे खिलाड़ी बने

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का यह अंमित मैच है और साउथ अफ्रीका ने इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है।

Advertisement

TAGS
Advertisement