पाकिस्तान ने बुधवार (9 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।2009 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और 153 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 5 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
इस मैच में हार के बाद केन विलियमसन काफी निराश दिखे और मैच के बाद कई बातें कही। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की पार्टनरशिप की तारीफ तो की ही साथ ही उन्होंने इस हार पर भी खुलकर बात की। विलियमसन ने कहा, 'हम पर जल्दी दबाव डाला गया। पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हम मिचेल की पारी के चलते कुछ गति पाने में सफल रहे। हमारी पारी के बाद हम महसूस कर रहे थे कि ये एक फाइटिंग टोटल था। विकेट थोड़ा कठिन था। हम निराश हैं कि हमने पाकिस्तान से ज्यादा मेहनत नहीं करवाई। ये हार पचाना हमारे लिए मुश्किल है।'
आगे बोलते हुए विलियमसन ने कहा, 'बाबर और रिजवान ने हम पर दबाव बनाया। यदि ईमानदारी से कहूं, तो हमें और अधिक अनुशासित होना चाहिए था। अंत में, पाकिस्तान निश्चित रूप से विजेता बनने का हकदार है। बहुत अच्छा क्रिकेट खेला गया। पूरे राउंड रोबिन में हमने अच्छा खेला है। आज हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे। अंत में यही है कि हम टी20 क्रिकेट के इस नेचर को जानते हैं।'