केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी, 34 साल का खिलाड़ी बना नया कप्तान (Image Source: Google)
केन विलियमसन (Kane Williamson) ने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है, तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) को नया कप्तान बनाया गया है। विलियमसन वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी करते रहेंगे। विलियमसन ने 2016 में ब्रैंडन मैकुलम की जगह यह जिम्मेदारी संभाली थी और उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 38 टेस्ट खेले, जिसमें 22 में जीत मिली।
विलियमसन ने कहा, “ टेस्ट क्रिकेट में ब्लैककैप्स की कप्तानी करना अविश्वसनीय रूप से विशेष सम्मान रहा। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर है और इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने की चुनौतियों का आनंद उठाया।”
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से