गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड की हालात काफी खराब है लेकिन केन विलियमसन (Kane Williamson) ने दूसरी पारी में 46 रन की पारी खेलकर विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने टेस्ट रनों के मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया।
विलियमसन को टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 8871 रनों से आगे निकलने के लिए अपनी दूसरी पारी में केवल 36 रनों की जरूरत थी। उन्होंने 58 गेंद का सामना करते हुए 4 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली। विलियमसन को टेस्ट रन रिकॉर्ड की दौड़ में विराट को पीछे करने में छह साल लग गए। विलियमसन एक्टिव क्रिकेटरों में केवल जो रूट और स्टीव स्मिथ से पीछे हैं।
एक्टिव खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट रन