आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (130) और रचिन रविंद्र (75) की शानदार पारियों के दम पर 50 ओवर में 273 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं। यहां से यह मुकाबला जीतने के लिए भारत को 274 रन बनाने होंगे।
इस मैच में बेशक न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नहीं खेल रहे थे लेकिन वो वाटर बॉय बनकर मैदान के अंदर आए और अपनी टीम को सलाह देते दिखे। बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते समय थ्रो लगने से विलियमसन का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। वो फिलहाल शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं और शोपीस इवेंट के अंत में उनकी वापसी की उम्मीद है।
विलियमसन ने उस समय फैंस का दिल जीत लिया जब वो भारत के खिलाफ वॉटर बॉय बन गए और उन्हें बल्लेबाजों डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र के लिए मैदान पर ड्रिंक ले जाते देखा गया। इस दौरान वो रचिन रविंद्र से कुछ बातचीत करते हुए भी दिखे। आप नीचे इस घटना का वीडियो देख सकते हैं जोकि इस समय काफी वायरल हो रहा है।