WATCH: वाटर बॉय बने केन विलियमसन, रचिन रविंद्र को देकर गए गुरुमंत्र
भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में केन विलियमसन बेशक खेल ना रहे हों लेकिन वो किसी ना किसी भूमिका में टीम में अपना योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (130) और रचिन रविंद्र (75) की शानदार पारियों के दम पर 50 ओवर में 273 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं। यहां से यह मुकाबला जीतने के लिए भारत को 274 रन बनाने होंगे।
इस मैच में बेशक न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नहीं खेल रहे थे लेकिन वो वाटर बॉय बनकर मैदान के अंदर आए और अपनी टीम को सलाह देते दिखे। बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते समय थ्रो लगने से विलियमसन का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। वो फिलहाल शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं और शोपीस इवेंट के अंत में उनकी वापसी की उम्मीद है।
Trending
विलियमसन ने उस समय फैंस का दिल जीत लिया जब वो भारत के खिलाफ वॉटर बॉय बन गए और उन्हें बल्लेबाजों डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र के लिए मैदान पर ड्रिंक ले जाते देखा गया। इस दौरान वो रचिन रविंद्र से कुछ बातचीत करते हुए भी दिखे। आप नीचे इस घटना का वीडियो देख सकते हैं जोकि इस समय काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Live Score
अगर इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली। वहीं, रचिन रविंद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन ठोके। लेकिन टीम का दूसरा कोई भी खिलाड़ी मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सका जिस वजह से न्यूजीलैंड की पारी 273 रनों तक ही पहुंच सकी। भारतीय टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने दो, वहीं बुमराह और सिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। यहां से भारत को यह मैच जीतने के लिए 274 रन बनाने होंगे।