Kane Williamson's 251 puts New Zealand on top against West Indies (Image Credit: Twitter)
न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (251) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत यहां के सेडन पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी सात विकेट पर 519 रनों पर घोषित कर दी। केन ने 412 गेंदों का सामना कर 34 चौके और 2 छक्के लगाए। केल जेमीसन 51 रनों पर नाबाद लौटे। केन पहले दिन स्टम्प्स तक 97 रनों पर नाबाद लौटे थे।
उनके साथ रॉस टेलर 31 रनों पर नाबाद थे। दूसरे दिन 38 के निजी योग पर आउट हो गए जबकि केन की पारी जारी रही। केन ने 224 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर 369 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया।
केन का यह टेस्ट मैचो में सर्वोच्च निजी योग है। उन्होंने अपने करियर में 22 शतक पूरे कर लिए हैं।