OMG: कोहली एंड कंपनी को परेशान करने आ गया न्यूजीलैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी
8 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन की वापसी हो सकती है। मीडिया में आई रिपॉर्ट्स के अनुसार विलियमसन चोट से ऊबर रहे हैं और इंदौर में नेट पर अभ्यास भी किया है।
8 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन की वापसी हो सकती है। मीडिया में आई रिपॉर्ट्स के अनुसार विलियमसन चोट से ऊबर रहे हैं और इंदौर में नेट पर अभ्यास भी किया है।
झटका: तीसरे टेस्ट मैच से कोहली की टीम से बाहर हुया ये दिग्गज खिलाड़ी, गंभीर की वापसी
न्यूजीलैंड के कोचट ने विलियमसन के टीम में शामिल किए जाने के बारे में कहा है कि विलियमसन मे अभ्यास कर खुद को फिट करने के अच्छे संकेत दिए हैं। कोच शेन जर्गेंसेन ने कहा कि भारत के स्पिन गेंदबाजों के सामने विलियमसन ने कानपुर टेस्ट मैच में अच्छा खेल दिखाया था।
Trending
#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में विलियमसन वापस टीम में आते हैं तो भारत के लिए इंदौर टेस्ट जीतना आसान नहीं होगा।
तीसरे टेस्ट मैच में ऐसा करते ही कोहली बना देगें टेस्ट क्रिकेट का यह बड़ा अद्भूत रिकॉर्ड
इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के लिए अच्छी बात ये है कि तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। खासकर ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने भारत के खिलाफ अबतक अच्छा खेल दिखाया है।
न्यूजीलैंड की संभावित टीम इस प्रकार हैं..
टीमें :- न्यूजीलैंड- केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रासवेल, जीतन पटेल, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम, जेम्स नीशाम, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग.