Kaneria responds to Razzaq, says India has upper hand over Pakistan (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है। इस दौरान सभी क्रिकेट दिग्गजों की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले पर होगी।
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा था कि अगर पाकिस्तान के टीम भारत के कप्तान विराट कोहली और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को सस्ते में आउट कर लेते हैं तो वो टी-20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में भारत को हरा देंगे।
रज्जाक का यह बयान कई फैंस को पसंद नहीं आया और उनमें से ही एक हैं पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया। कनेरिया ने इस मामले में भारतीय टीम को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि रज्जाक को दोनों टीमों की तुलना नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान से बहुत आगे है।