भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर ना के बराबर एक्टिव हैं जबकि फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। ऐसे में माही को कहीं भी अगर आप देखने में सफल हुए हैं तो आप बहुत लक्की हैं। फिलहाल आप कह सकते हैं कि यूएस ओपन 2022 देखने पहुंचे फैंस काफी लक्की हैं क्योंकि माही का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो यूएस ओपन देखने पहुंचे हुए थे।
इतना ही नहीं फैंस को एक साथ दो वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान एक साथ देखने को मिले क्योंकि कपिल देव भी इन दिनों यूएस ओपन 2022 का लुत्फ उठा रहे हैं और वो भी आर्थर ऐश स्टेडियम में भीड़ के बीच देखे गए। इन दोनों पूर्व कप्तानों को एक साथ देखकर फैंस अपने ज़ज्बात काबू नहीं कर पाए और वायरल वीडियो पर अपने कमेंट्स की बौछार कर दी।
आपको बता दें कि महान कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम 1983 में वर्ल्ड कप जीत चुकी है और एमएस धोनी की कप्तानी में भारत 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत चुका है। इतना ही नहीं एमएस धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जीती हैं।