वर्ल्ड कप का दिन और कपिल देव का हुआ अपमान, BCCI को माफ नहीं करेगा भारत
कपिल देव ने ये खुलासा किया है कि उन्हें बीसीसीआई द्वारा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल देखने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 19 नवंबर को विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में भारतीय टीम को चीयर करने के लिए सचिन तेंदुलकर से लेकर शाहरुख खान तक पहुंचे। वहीं मैदान पर सद्गुरु और रणवीर सिंह समेत अन्य नामी चेहरे भी नज़र आए। फाइनल मैच से पहले ऐसा भी माना जा रहा था कि फाइनल के दौरान सभी पूर्व वर्ल्ड कप वितेजा कप्तानों को भी बुलाया जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि 1983 में इंडिया को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कपिल देव भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जरूर नज़र आएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
दरअसल, कपिल देव ने खुद से बताया है कि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से भारत और ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने ABP न्यूज चैनल पर बातचीत करते हुए ये खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह फाइनल मैच देखने जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें किसी ने आमंत्रित नहीं किया इसलिए वो वहां पर नहीं गए।
Trending
Kapil Dev Not invited to World Cup Finals#KapilDev #IndiaVsAustralia #WorldcupFinal #IndiaVsAustraliaWC2023 #WC2023 pic.twitter.com/zLRDB8ASdd
— Veer Wolf (@wolfbaaz) November 19, 2023
कपिल देव बोले, 'मुझे वहां आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने मुझे नहीं बुलाया, इसलिए मैं नहीं गया। सीधी बात है। मैं तो चाहता था कि वो मेरी पूरी 83 की टीम को बुलाते तो और भी बेहतर रहता। लेकिन मुझे लगता है कि यह बड़ा आयोजन है और लोग जिम्मेदारियों के बीच कभी-कभी ये सब भूल जाते हैं।'
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि भले ही कपिल देव ने ये कह दिया हो कि बीसीसीआई द्वारा उन्हें गलती से भूला दिया गया है। लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस अपने महान कप्तान का ये अपमान कभी भूला नहीं सकेंगे। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर समेत कई नामी सितारों को गोल्डन टिकट बांटते नजर आए थे, लेकिन कपिल देव को ऐसा स्पेशल ट्रिटमेंट नहीं दिया गया। जिस वजह से फैंस का गुस्सा उन पर फूट रहा है।