पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर अपने पूरे करियर में एक भी तिहरा शतक नहीं लगा पाए थे। सचिन ने अपने इतने लंबे टेस्ट करियर में केवल 6 दोहरे शतक लगाए शायद इस बात का मलाल खुद तेंदुलकर को भी होगा।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के उस बयान के बारे में बताएंगे जब उन्होंने इसी बात को लेकर सचिन पर सवाल उठाए थे। यह बात काफी पुरानी है। कपिल देव ने डब्लू वी रमन से बातचीत के दौरान सचिन के बड़ी-बड़ी मेराथन पारियां ना खेल पाने के पीछे रोचक वजह बताई थी।
कपिल देव ने कहा था, 'मैंने सचिन जितना टैलेंट किसी बल्लेबाज में नहीं देखा, लेकिन वह कभी खतरनाक बल्लेबाज नहीं बन सके। सचिन के पास सबकुछ था, लेकिन इसके बावजूद वह अपने शतक को दोहरे शतक या तीहरे शतक में तब्दील नहीं कर सके थे। मेरे हिसाब से इसका कारण मुंबई क्रिकेट की सांस्कृतिक सोच है।'