Advertisement

नेहरा जी के आखिरी मैच से पहले महान कप्तान कपिल देव ने तारफी में कही ये बड़ी बात 

नई दिल्ली, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बुधवार को अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को उनके आखिरी इंटरनेशनल मैच से पहले शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रीय राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के

Advertisement
 Kapil Dev wishes Ashish Nehra ahead of farewell match
Kapil Dev wishes Ashish Nehra ahead of farewell match ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 01, 2017 • 05:17 PM

नई दिल्ली, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बुधवार को अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को उनके आखिरी इंटरनेशनल मैच से पहले शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रीय राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेला जाने वाला टी-20 मैच नेहरा के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। नेहरा इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 01, 2017 • 05:17 PM

1983 में भारत को क्रिकेट का पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल ने कहा, "हर खिलाड़ी के लिए पहला और आखिरी मैच खास होता है। कई वर्षो तक भारतीय क्रिकेट में अपनी सेवाएं देने के बाद नेहरा अपने घर में विदाई के हकदार हैं।"

Trending

नेहरा को खेल का महान दूत बताते हुए कपिल ने कहा, "आपने देश की सेवा काफी अच्छे से की।"

फिरोजशाह कोटला में साइट स्क्रीन के ऊपर 'फेयरवेल आशीष नेहरा' नाम का संदेश लिखा गया है।  इस मैच के साथ ही नेहरा अपने 18 साल के लंबे करियर को अलविदा कह देंगे। उन्होंने फरवरी 1999 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था।

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें   

नेहरा का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा, लेकिन वह भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं।

सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम का नेहरा हिस्सा था। इस विश्व कप में जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और नेहरा की तिगड़ी ने भारतीय टीम की सफलता में अहम रोल निभाया था। 

इसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और छह विकेट लिए थे। नेहरा 28 साल बाद 2011 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।
 

Advertisement

Advertisement