Advertisement

कराची किंग्स ने लाहौर क़लंदरस को 7 विकेट से हराया

दुबई, 5 फरवरी (CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की शानदार हैट्रिक औऱ लेंडल सिमंस औऱ शाकिब अल हसन के अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे मुकाबले में करांची किंग्स ने लाहौर क़लंदरस को 7 विकेट से हरा दिया। 

Advertisement
Karachi Kings beat Lahore Qalandars by 7 wickets
Karachi Kings beat Lahore Qalandars by 7 wickets ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2016 • 11:47 PM

दुबई, 5 फरवरी (CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की शानदार हैट्रिक औऱ लेंडल सिमंस औऱ शाकिब अल हसन के अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे मुकाबले में करांची किंग्स ने लाहौर क़लंदरस को 7 विकेट से हरा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2016 • 11:47 PM

मैच रिपोर्ट

Trending

कराची किंग्स बनाम लाहौर क़लंदरस मैच स्कोरकार्ड

टॉस - कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

रिजल्ट- कराची किंग्स ने लाहौर क़लंदरस को 7 विकेट से हराया।

लाहौर क़लंदरस की पारी: 125/8 20 ओवरों में  (मोहम्मद रिजवान 37, शोएब मकसूद 22, मोहम्मद आमिर 3/27)

कराची किंग्स की पारी: 131/3, 15.5 ओवर में (लेंडल सिमंस नाबाद 62, शाकिब अल हसन 51, जिया-उल-हक 1/7)

मैन ऑफ द मैच - शाकिब अल हसन (35 गेंद में 51 रन और एक विकेट के लिए)

टीमें (एकादश)

कराची किंग्स: नौमान अनवर, लेंडल सिमंस, जेम्स विन्स, शोएब मलिक (कप्तान), शाकिब अल हसन, रवि बोपारा, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, सोहेल तनवीर, सैफुल्ला बंगश (विकेटकीपर), मोहम्मद आमिर।

लाहौर क़लंदरस: अजहर अली (ग), क्रिस गेल, कैमरून डेलपोर्ट, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शोएब मकसूद, ड्वेन ब्रावो, नावेद यासिन, केवन कूपर, जफर गौहर, ज़ोहैब  खान, जिया-उल-हक।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement