आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर सीज़न की दूसरी जीत दर्ज की। मगर मैच के बाद जो चर्चा सबसे ज्यादा हुई, वो थी रोहित शर्मा के "ताकतवर सुझावों" की। सोशल मीडिया और यहां तक कि ब्रॉडकास्टर्स ने भी जीत का क्रेडिट रोहित के एक सुझाव को देना शुरू कर दिया – जिसमें उन्होंने कर्ण शर्मा को नई गेंद से अटैक में लाने की बात की थी।
लेकिन इस पर दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मंजरेकर और संजय बांगड़ ने खुलकर नाराज़गी जाहिर की। उनका कहना था कि जीत का सारा श्रेय सिर्फ रोहित को देना बिल्कुल गलत है।
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान संजय मंजरेकर ने साफ कहा कि, "अगर सुझाव गलत होता तो हार्दिक को ही दोष मिलता। फिर जब फैसला सही निकला तो क्रेडिट भी हार्दिक को ही मिलना चाहिए। हार्दिक की कप्तानी पर पहले से सवाल उठते रहे हैं, ऐसे में उनके लिए यह जीत बेहद अहम है।"