सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक ने शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में विदर्भ को चार रनों से हरा दिया। रोहन कदम (56 गेंदों में 87 रन) और कप्तान मनीष पांडे (42 गेंदों में 54 रन) के अर्धशतकों के बाद कर्नाटक ने 20 ओवर में 176/7 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ अंतिम ओवर में 14 रन नहीं बना सका, जिसके कारण कर्नाटक फाइनल में जगह बना ली। अब सोमवार को फाइनल में तमिलनाडु और कर्नाटका का आमना-सामना होगा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरे कर्नाटक के कदम और पांडे ने 132 रनों की साझेदारी की। कदम को शुरुआत में विकेटकीपर ने जीवनदान दिया था। जिसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने तेज गति से रन जोड़ते हुए स्कोर को 180 रन के करीब पहुंचा दिया।
तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 19वें ओवर में करुण नायर को सिर्फ पांच रन पर आउट करते हुए केवल आठ रन दिए। वहीं, अंतिम ओवर में ऑलराउंडर दर्शन नालकांडे ने चार विकेट हासिल कर विदर्भ की मैच में वापसी करवा दी।