रणजी ट्रॉफी: विनय कुमार का धमाल, कर्नाटक ने विदर्भ को रौंदा ()
वडोदरा, 7 नवंबर (CRICKETNMORE)| कप्तान विनय कुमार के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कनार्टक ने रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार को विदर्भ को 189 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यह कर्नाटक की चार मैचों में तीसरे जीत है और इस जीत के साथ वह ग्रुप-बी में शीर्ष पर आ गई है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार और टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 209 रन बनाकर विदर्भ को 301 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन विनय कुमार की घातक गेंदबाजी के कारण विदर्भ की टीम 111 रनों पर ढेर हो गई। विनय ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विनय ने दूसरी पारी में अहम समय पर 56 रनों की पारी खेल टीम को संभाला था और इसी कारण कर्नाटक विदर्भ के सामने मजबूत लक्ष्य रख सकी।