Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी: विनय कुमार का धमाल, कर्नाटक ने विदर्भ को रौंदा

वडोदरा, 7 नवंबर (CRICKETNMORE)| कप्तान विनय कुमार के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कनार्टक ने रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार को विदर्भ को 189 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यह कर्नाटक की

Advertisement
रणजी ट्रॉफी: विनय कुमार का धमाल, कर्नाटक ने विदर्भ को रौंदा
रणजी ट्रॉफी: विनय कुमार का धमाल, कर्नाटक ने विदर्भ को रौंदा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 07, 2016 • 11:46 PM

वडोदरा, 7 नवंबर (CRICKETNMORE)| कप्तान विनय कुमार के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कनार्टक ने रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार को विदर्भ को 189 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यह कर्नाटक की चार मैचों में तीसरे जीत है और इस जीत के साथ वह ग्रुप-बी में शीर्ष पर आ गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 07, 2016 • 11:46 PM
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार और टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 209 रन बनाकर विदर्भ को 301 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन विनय कुमार की घातक गेंदबाजी के कारण विदर्भ की टीम 111 रनों पर ढेर हो गई। विनय ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Trending

विनय ने दूसरी पारी में अहम समय पर 56 रनों की पारी खेल टीम को संभाला था और इसी कारण कर्नाटक विदर्भ के सामने मजबूत लक्ष्य रख सकी। 

मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ ने 12 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। उसकी तरफ से जितेश शर्मा (61) ही संघर्ष करते दिखे, बाकी के बल्लेबाज विकेट पर समय नहीं बिता सके। 

बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा विराट कोहली

78 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले जितेश 107 रनों के कुल योग पर टीम के नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। अक्षय वघारे (5) के रूप में टीम का आखिरी विकेट गिरा। 

इससे पहले तीसरे दिन अपने रविवार के स्कोर 108 रनों पर तीन विकेट से आगे खेलने उतरी कर्नाटक के बल्लेबाज लगातार विकेट खोते रहे। कप्तान विनय ने निचले क्रम में अकेले संघर्ष किया। 

PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ से

कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए थे जबकि विदर्भ की टीम अपनी पहली पारी में 176 रन ही बना सकी थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement