केपीएल फिक्सिंग में फंसे 2 खिलाड़ियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
बेंगलुरू, 8 नवंबर | कर्नाटक प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पैसे लेकर सट्टेबाजी के आरोप में फंसे दो खिलाड़ियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बेंगलुरू क्राइम ब्रांच
बेंगलुरू, 8 नवंबर | कर्नाटक प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पैसे लेकर सट्टेबाजी के आरोप में फंसे दो खिलाड़ियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बेंगलुरू क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिक अधिक्षक (एसीपी) एस.एम. नागराज ने आईएएनएस से कहा, "स्थानीय अदालत ने गुरुवार को सी.एम. गौतम और अबर काजी जो बेलारी टस्कर्स से खेलते हैं उन्हें 13 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है जहां उनसे उनके ऊपर लगे आरोपों को लेकर पूछताछ की जाएगी।"
गौतम और उनके साथी काजी को गुरुवार को भारीतय दंड संहिता की धारा 420 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Trending
केपीएल की टीम बेंगलुरू ब्लास्टर्स के बल्लेबाज निशांत सिंह शेखावत को बुधवार को बुकी के साथ संबंध रखने और टीम के गेंदबाजी कोच एन.विनु प्रसाद से खिलाड़ियों को फिक्स करने के संबंध बात करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था।
वहीं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने गौतम और काजी को राज्य में क्रिकेट संबंधी सभी तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने से रोक दिया है।
केएससीए के कोषाध्यक्ष विनय मृत्युंजय ने आईएएनएस से कहा, "हमने गौतम और काजी को जांच पूरी न होने तक क्रिकेट संबंधी सभी तरह की गतिविधियों से निलंबित कर दिया है। जांच में अगर यह दोनों दोषी पाए जाते हैं तो इन दोनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।" विनय ने बताया कि इन दोनों के अलावा प्रसाद, विश्वनाथन और शेखावत को भी निलंबित कर दिया गया है।