वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही नीदरलैंड क्रिकेट टीम को सोमवार (25 सितंबर) को कर्नाटक टीम ने रिएलिटी चेक दिया है। यहां केएससीए अलूर मैदान पर खेले गए प्रैक्टिस मैच में मेजबान टीम ने 50 ओवर के मैच में 142 रनों से शानदार जीत दर्ज की। कर्नाटक के गेंदबाजों के सामने डच बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। यहां तक कि शुरुआती 7 बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम 46 ओवरों में 265 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य रखा। कर्नाटक के लिए देवदत्त पड्डिकल ने 56 रन बनाए तो वहीं, आर समर्थ ने 79 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी 27 रनों का अहम योगदान दिया।
नीदरलैंड्स के लिए विक्रमजीत सिंह ने गेंद से कमाल दिखाते हुए 28 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि रयान क्लेन ने 3 विकेट चटकाए। इसके बाद 265 रनों का पीछा करने उतरी डच टीम से अच्छी लड़ाई की उम्मीद थी लेकिन उनके बल्लेबाजों ने लड़ने की कोशिश ही नहीं की। आप डच टीम की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके शुरुआती सात बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए।