Karthik Narrates How Dhoni Motivated Him (Image Source: Google)
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हमेशा टीम से अंदर बाहर होते रहे है। एक समय ऐसा लग रहा रहा कि कार्तिक भारत के परमानेंट विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे लेकिन फिर महेंद्र सिंह धोनी टीम में आये और उन्होंने लंबे समय तक विकेटकीपिंग का कार्यभार संभाला।
कार्तिक ने बात आकाश चोपड़ा के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने उन्हें बहुत प्रोत्साहित किया है और उन्हें उनकी बल्लेबाजी के लिए भी तारीफ की है।
साल 2007 के इंग्लैंड दौरे पर कार्तिक ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 263 रन बनाए थे। तब छह पारियों में उनका औसत 43.83 था। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले थे। कार्तिक ने कहा कि इस प्रदर्शन के बाद धोनी और राहुल द्रविड़ ने उन्हें बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा।