अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान बस कुछ ही दिनों में होने वाला है ऐसे में हर भारतीय फैन की निगाहें भारतीय टीम के सेलेक्शन पर हैं। इस बीच एक नाम ऐसा भी है जिसने 8 साल बाद भारतीय क्रिकेट फैंस और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और वो नाम है करुण नायर, जो विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों का काल बन चुके हैं।
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले तक 752 की औसत से रन बनाए हैं। गुरुवार को 50 ओवर के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, करुण ने सिर्फ 44 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली और इस तूफानी पारी के चलते ही विदर्भ ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में 50 ओवरों में 3 विकेट पर 380 रन का पहाड़नुमा स्कोर बनाया।
करुण नायर ने अपनी पारी में पांच छक्के और नौ चौके लगाए, जिससे विदर्भ ने अपना स्कोर 350 के पार पहुंचाया। विदर्भ की अगुआई कर रहे कर्नाटक के बल्लेबाज 48वें ओवर की शुरुआत में 51 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अपनी आखिरी 13 गेंदों पर नायर ने अपनी फिनिशिंग पावर का प्रदर्शन करते हुए 37 रन बना दिए। इस पारी को मिलाकर करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में सात पारियों में 752 रन बनाए हैं और उनका औसत भी इतना ही है।
Karun Nair is knocking hard on the selectors' door with performances that are impossible to overlook! pic.twitter.com/RHkTAiYZJf
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 16, 2025