Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: करुण नायर ने रैंप शॉट मारकर पूरा किया काउंटी में पहला शतक, टेस्ट में लगा चुके हैं ट्रिपल सेंचुरी

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पहला शतक लगा दिया।

Advertisement
WATCH: करुण नायर ने रैंप शॉट मारकर पूरा किया काउंटी में पहला शतक, टेस्ट में लगा चुके हैं ट्रिपल सेंच
WATCH: करुण नायर ने रैंप शॉट मारकर पूरा किया काउंटी में पहला शतक, टेस्ट में लगा चुके हैं ट्रिपल सेंच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 21, 2023 • 10:52 AM

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दो ही खिलाड़ी तिहरा शतक लगा पाए हैं। पहले वीरेंद्र सहवाग जिन्होंने दो तिहरे शतक लगाए हैं जबकि उनके बाद सिर्फ करुण नायर ही टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा पाए लेकिन विडंबना देखिए तिहरा शतक लगाने के बाद भी वो टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए और लगभग 6 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि, वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 21, 2023 • 10:52 AM

31 साल के करुण नायर इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थैम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं और उनके बल्ले से काउंटी की पहली सेंचुरी भी निकल चुकी है। नायर ने बुधवार को नॉथेंम्पटनशायर के लिए खेलते हुए शानदार सेंचुरी ठोक डाली। सर्रे के खिलाफ इस मैच में नायर ने शतक ठोककर ये दिखा दिया है कि उनमें अभी बहुत दमखम बाकी है और वो भारतीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए सबकुछ झोंकने के लिए तैयार हैं।

Trending

नायर फिलहाल 144 रन बनाकर नाबाद हैं और वो चाहेंगे कि इस सेंचुरी को दोहरे शतक में तब्दील करें। हालांकि, उनकी सेंचुरी पूरी करने का तरीका इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जब नायर 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने ऐसा शॉट खेलकर शतक पूरा किया जो अक्सर खिलाड़ी नर्वस 90s में खेलने से डरते हैं।

Also Read: Live Score

ये नजारा नॉर्थैम्पटनशायर की पारी के 92वें ओवर में देखने को मिला जब डेनियल वॉरेल ने ओवर की पांचवीं गेंद थोड़ी शॉर्ट डाली और करुण नायर ने विकेटकीपर और स्लिप्स के ऊपर से थर्ड मैन की ओर चौका मार दिया। इस के साथ ही नायर ने काउंटी में अपना पहला शतक भी पूरा कर लिया। उनका शतक पूरा करने का ये बेखौफ अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो नॉर्थैम्पटनशायर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 351 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement