Advertisement

WATCH:करुण नायर ने इंग्लैंड की धरती पर चौकों-छक्कों की बारिश से ठोका दोहरा शतक,7 साल से टीम इंडिया से हैं बाहर

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बेहतरीन नाबाद दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम नॉर्थहेम्पटनशायर को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।    नायर ने...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 22, 2024 • 09:59 AM
WATCH:करुण नायर ने इंग्लैंड की धरती पर चौकों-छक्कों की बारिश से ठोका दोहरा शतक,7 साल से टीम इंडिया स
WATCH:करुण नायर ने इंग्लैंड की धरती पर चौकों-छक्कों की बारिश से ठोका दोहरा शतक,7 साल से टीम इंडिया स (Image Source: Twitter)
Advertisement

नायर ने 253 गेंदों में 21 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 202 रन बनाए, जिसकी बदौलत नॉर्थहेम्पटनशायर ने वांटेज रोड में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 605 रन बनाकर घोषित की। इससे नॉर्थहेम्पटनशायर को पहली पारी में 334 रन की विशाल बढ़त मिली। 

नायर ने सैफ ज़ैब के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 212 रनो की साझेदारी की। जैब ने इस सीजन में अपना पहला शतक लगाया और उनसे पहले नॉर्थहेम्पटनशायर के लिए ओपनिंग बल्लेबाज रिकार्डो वास्कोनसेलोस ने 182 रन की पारी खेली थी। 

Trending


इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ग्लेमोर्गन ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए हैं और अभी भी 230 रन पीछे है। 

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग के अलावा करुण भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है। लेकिन नायर ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2017 में खेला था। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भी करुण को कोई खरीदार नहीं मिला था। इस टूर्नामेंट में भी वह आखिरी बार 2020 में खेले थे। करुण ने आईपीएल में 73 मैच खेले हैं और 24.26 की औसत से 1480 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 83 रन रहा है।
 



Cricket Scorecard

Advertisement