IPL 2024 Points Table after KKR vs RCB and PBKS vs GT Match (Image Source: Google)
IPL 2024 Points Table: रविवार (21 अप्रैल) को आईपीएल 2024 के दो मुकाबले खेले गए, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में और फिर पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुल्लांपुर में। इन दोनों मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है। इन मुकाबलों के बाद आरसीबी और पंजाब की प्लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल होती दिख रही है।
आरसीबी की हालत खस्ता
केकेआर ने रोमांच मैच में आरसीबी को 1 रन से हराया औऱ इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। केकेआर के सात मैच में 5 जीत के साथ 10 पॉइंट हो गए हैं। वहीं आरसीबी सबसे नीचे दसवें नंबर पर बनी हुई है। आरसीबी को आठ मुकाबलों में से सात में हार मिली है।