VIDEO: हमारा पाकिस्तान है 'कश्मीर', इसे दुनिया की जन्नत कहा जाता है-कामरान अकमल
Kashmir Premier League: पीसीबी की ओर से आयोजित कश्मीर प्रीमियर लीग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने KPL को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा है।
Kashmir Premier League: पीसीबी की ओर से आयोजित कश्मीर प्रीमियर लीग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने KPL को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा है। कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुजफ्फराबाद में केपीएल को इतने बड़े पैमाने पर आयोजित करना कोई आसान काम नहीं है। इस काम को करने के लिए कई रुकावटों का सामना करना पड़ा है।'
कामरान अकमल ने आगे कहा, 'इन रुकावटों के बावजूद एक ही लक्ष्य था पूरे मैनेजमेंट का पूरे पाकिस्तान का और कश्मीर के लोगों का कि ये लीग हो। कश्मीर के लोगों के साथ सहानुभूति बहुत है हमें। हमारा पाकिस्तान है कश्मीर दुनिया की जन्नत कहा जाता है। ये लीग केवल यंगस्टर के लिए नहीं है बल्कि कश्मीर के लोगों के लिए है। इससे लोगों को कितना खुशियां मिलेंगी।'
Trending
कामरान अकमल ने कहा, 'जब PSL आया था तब कश्मीर के लोगों को कितनी खुशी मिली थी। इस काम को करने के लिए रुकावटें बहुत आईं। आपने देखा होगा कि कई खिलाड़ियों को यहां आने से रोक भी दिया गया। मेरे हिसाब से जब बात खेलों की है तो एक देश को दूसरे देश का साथ देना चाहिए था ना कि रुकावटें पैदा करनी चाहिए। ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है।'
बता दें कि पीसीबी की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में कई पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कश्मीर प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस ले लिया था तब ये खबर काफी सुर्खियों में रही थी। मोंटी पनेसर ने किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए यह फैसला किया था।