प्लंबर बना करोड़पति, IPL के गेम में 59 रुपए लगाकर जीते 1 करोड़
आईपीएल के जरिए तमाम गुमनाम क्रिकेटर्स की किस्मत खुली है। आईपीएल नीलामी के दौरान रातों-रात खिलाड़ियों को करोड़पति बनते हुए देखा गया है। ऐसे कई उदाहरण हैं जो आपको किस्मत पर यकीन करने पर मजबूर कर देंगे।
आईपीएल के जरिए तमाम गुमनाम क्रिकेटर्स की किस्मत खुली है। आईपीएल नीलामी के दौरान रातों-रात खिलाड़ियों को करोड़पति बनते हुए देखा गया है। ऐसे कई उदाहरण हैं जो आपको किस्मत पर यकीन करने पर मजबूर कर देंगे। एक बार फिर आईपीएल ने कटिहार जिले के छोटे से गांव हंसवर के रहने वाले शख्स को करोड़पति बना दिया है।
प्लंबर मिस्त्री का काम करने वाले बबलू मंडल नाम का शख्स आईपीएल में फैंटेसी 11 जीतकर रातों-रात करोड़पति बन गया है। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान बबलू ने फैंटेसी 11 में अपनी टीम चुनकर 59 रु गेम में लगाए थे। उसने मैच पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन उसको सुबह मैसेज मिला कि वह नंबर 1 पर रहा है और वो एक करोड़ जीता है।
Trending
एक करोड़ रुपये में तीस हजार जीएसटी काटकर उसके एकाउंट में सत्तर लाख रुपए आ भी चुके हैं। एक करोड़ की राशि मिलने पर बबलू मंडल के घर में उत्सव का माहौल है लोग उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। इतनी भारी भरकर धनराशि जीतने के बाद बबलू का सपना सच हो गया है और अब इन पैसों से वह अपने टूटे-फूटे घर को पक्का बनाएंगे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बबलू मंडल ने कहा कि घर बनवाने के बाद उनके पास जो रुपए बचेंगे उसे वह बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए खर्च करेंगे इसके अलावा वह कुछ पैसों का इस्तेमाल बेसहारा लोगों की मदद के लिए भी करने वाले हैं। बता दें कि वित्तीय जोखिम को समझते हुए इस खेल को मनोरंजन के तौर पर ही खेलना चाहिए।