IND vs WI: आखिरी 2 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खिलाड़ी,छुड़ाएंगा वेस्टइंडीज के छक्के
27 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी दो वनडे मैचों के लिए केदार जाधव को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वह गुरुवार (25 अक्टूबर) को आखिरी तीनन वनडे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम का
27 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी दो वनडे मैचों के लिए केदार जाधव को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वह गुरुवार (25 अक्टूबर) को आखिरी तीनन वनडे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
जाधव ने इन तीनों मैचों के लिए टीम में जगह न मिलने पर हैरानी व्यक्त की थी। उनका कहना था कि उन्होंने सारे टेस्ट पास कर लिए हैं, जिसकी वजह से वह देवधर ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
एशिया कप के फाइनल मैच के दौरान चोटिल को जाधव ने देवधर ट्रॉफी में वापसी करते इंडिया के लिए 25 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी खेली। इस पारी के चलते सिलेक्टर्स को उनकी फिटनेस पर विश्वास हो गया, जिसके बाद उनकी टीम में वापसी हुई है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच 29 अक्टूबर को मुंबई औऱ पांचवां वनडे 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
आखिरी दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव