धोनी ने बिछाया जाल, केदार जाधव की गेंद पर इस तरह से फंसकर आउट हुए केन विलियमसन
3 फरवरी। न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन 39 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद का शिकार हो गए हैं। केन विलियमसन का कैच मिड विकेट पर शिखर धवन ने लपका। आपको बता दें कि धोनी ने केदार जाधव को छोटी गेंद करने के लिए कहा
3 फरवरी। न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन 39 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद का शिकार हो गए हैं। केन विलियमसन का कैच मिड विकेट पर शिखर धवन ने लपका।
आपको बता दें कि धोनी ने केदार जाधव को छोटी गेंद करने के लिए कहा था और फिर केदार जाधव ने बिल्कुल धोनी की रणनीति के मुताबिक गेंद की और केन विलियमसन धोनी के द्वारा बिछाए जाल में फंस गए और छक्का जमाने के फेर में शिखर धवन को कैच दे बैठे।
Trending
आपको बता दें कि अपने वनडे करियर में अबतक केदार जाधव ने 25 विकेट चटका लिए हैं और अपने 25 विकेटों के शिकार में 2 - 2 दफा टॉम लैथम, मुश्फिकुर रहीम और कीवी कप्तान केन विलियमसन को आउट करने का कमाल कर दिखाया है।
केदार जाधव का यह 54वां वनडे मैच है। जिस तरह से केदार जाधव पार्ट टाइम गेंदबाजी का भार भारत के लिए बखुबी निभा रहे हैं उसे देख फैन्स और क्रिकेट पंडित खासे खुश नजर आ रहे हैं।
Kedar Yadav's frequent victims in ODIs (25 wkts)
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 3, 2019
2 - Tom Latham/Mushfiqur Rahim/Kane Willimanson#NZvInd