VIDEO: पीटरसन ने दिखाया बुमराह को आईना, कहर बरपाती गेंद पर जड़ा चौका
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने बेबस दिखे।
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने बेबस दिखे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी गेंद से आग बरसा रहे थे लेकिन, इस बीच अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने सभी का ध्यान खींचा।
बुमराह और शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन, कीगन पीटरसन ने शानदार चौका लगाकर कुछ हद तक उनकी रफ्तार पर ब्रेक लगाने की कोशिश की। बुमराह की गेंद पर कीगन पीटरसन ने शानदार पंच किया और चौका जड़ा। उनका यह शॉट काफी ज्यादा खूबसूरत था जिसे हर कोई क्रिकेट फैन देखना चाहेगा।
Trending
हालांकि, कीगन पीटरसन ज्यादा देर तक अपनी पारी को कंटिन्यू नहीं कर सके औऱ 15 रन बनाकर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन शानदार खेल खेलने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज भी तीसरे दिन पूरी तरह से बेबस नजर आए थे।
Keegan Petersen is first time playing Bumrah and looks so comfortable against him#INDvsSA
—(@DanielSamsDolan) December 28, 2021
pic.twitter.com/Vrz2uXoF6C
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल में 93 गेंद में ही अपने 7 विकेट गंवा दिए। मालूम हो कि दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। टीम इंडिया की पहली पारी 327 रनों पर सिमटी। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं।