VIDEO : छोटे अफ्रीकी पैकेट का ये बड़ा धमाका, सालों साल याद रखेंगे इंडियन फैंस
कीगन पीटरसन, एक ऐसा नाम जो दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज से पहले गुमनाम था लेकिन सीरीज के खत्म होते ही इस नाम की गूंज पूरी दुनिया ने सुन ली है। इस युवा बल्लेबाज़ ने केपटाउन टेस्ट
कीगन पीटरसन, एक ऐसा नाम जो दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज से पहले गुमनाम था लेकिन सीरीज के खत्म होते ही इस नाम की गूंज पूरी दुनिया ने सुन ली है। इस युवा बल्लेबाज़ ने केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में 82 रनों की धाकड़ पारी खेलकर ना सिर्फ भारतीय गेंदबाज़ों के धागे खोले बल्कि उनके पहली सीरीज जीत के सपने को चकनाचूर कर दिया।
तीसरे और निर्णायक मैच में चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। पहला टेस्ट हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए सीरीज जीतने की पटकथा इस 28 वर्षीय बल्लेबाज़ ने लिखी। अगर आप ये कहें कि सिर्फ पीटरसन अकेले दम पर भारत से सीरीज छीन ले गए तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।
Trending
तीन टेस्ट मैचोंं की सीरीज खत्म होने पर पीटरसन सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे, जिसमें तीन मैचों में 46 की औसत से 276 रन थे। इस दौरान पीटरसन के बल्ले से तीन अर्द्धशतक भी देखने को मिले। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद दिग्गज इनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
Man of the Match
— SuperSport (@SuperSportTV) January 14, 2022
Man of the Series
Man of the Moment
Keegan Petersen takes all the accolades for his stellar performances in the match and the series. #SAvIND pic.twitter.com/YkSW6P2IHr
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तो कीगन पीटरसन की तुलना केविन पीटरसन से कर डाली है। जबकि गौतम गंभीर तो पूरी कमेंट्री के दौरान इनके मुरीद दिखे। कुछ भी हो इस छोटे अफ्रीकी पैकेट ने इंडिया के खिलाफ सीरीज में ऐसा धमाका कर दिया है जिसकी गूंज भारतीय फैंस को सालों साल याद रहेगी। हालांकि, अगर आप भारतीय फैन हैं तो निराश होंगे क्योंकि हमारी टीम सीरीज हारी है लेकिन अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं तो इस खिलाड़ी को सलाम जरूर करेंगे।