Kapil Dev Playing XI (Kapil Dev and MS Dhoni)
पूर्व भारतीय कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने हाल ही बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ एक खास बातचीत में भारतीय वनडे की अपनी पसंदीदा प्लेइंग XI का नाम बताया है।
नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में बातचीत के दौरान जब कपिल देव से उनके 11 पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम को पूछा गया तो पूर्व क्रिकेटर ने जवाब देते हुए कहा,"टेस्ट मैच अलग होता है और वनडे अलग। वनडे में से अगर मुझे खिलाड़ियों को चुनना होगा तो मेरे हिसाब से सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग,विराट कोहली होंगे। राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह भी मेरी टीम में शामिल होंगे।"
कपिल देव ने आगे बात करते हुए कहा,"विकेटकीपर केवल धोनी ही होंगे, कोई उनकी जगह नहीं ले सकता।"