Ranji Trophy 2018-19 (Google Search)
नादौन, 10 जनवरी (CRICKETNMORE)| केरल ने यहां अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में मेजबान हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से हरा दिया। हिमाचल प्रदेश ने मेहमान टीम के सामने 297 रनों की चुनौती रखी थी। इस लक्ष्य को केरल ने विनोद मनोहरन (96) और कप्तान सचिन बेबी (92) के अलावा सेंजू सैमसन के नाबाद 62 रनों की पारी के दम पर पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मनोहरन ने अपनी पारी में 143 गेंदों का सामना किया और 11 चौके मारे। मयंग डागर ने उन्हें शतक पूरा नहीं करने दिया। गुरविंदर सिंह ने सचिन को भी सैंकड़ा जड़ने से रोक दिया। सचिन ने 134 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा।
सैमसन ने अपनी नाबाद पारी में 53 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा दो छक्के मारे।