Keshav Maharaj ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रच सकते हैं इतिहास,136 साल में SA का कोई स्पिनर न (Image Source: AFP)
Australia vs SouthA Africa 1st ODI: साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) के पास मंगलवार (19 अगस्त) को केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
महाराज ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 146 मैच की 186 पारियों में 299 विकेट हासिल किए हैं। एक विकेट हासिल करते ही वह साउथ अफ्रीका के 136 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 300 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर और कुल आठवें गेंदबाज बन जाएंगे।
साउथ अफ्रीका के लिए इस आंकड़े तक शॉन पोलाक, डेल स्टेन, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड, कागिसो रबाडा, जैक कैलिस और मोर्ने मोर्केल ही पहुंचे हैं औऱ यह सभी तेज गेंदबाज हैं।