Zimbabwe vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान और स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। महाराज ने 16.4 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, उन्होंने सीन विलियम्स, क्रैग एर्विन और तनाका चिवंगा को अपना शिकार बनाया।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही महाराज ने खास रिकॉर्ड अपे नाम कर लिया। वह साउथ अफ्रीका के 136 साल के टेस्ट इतिहास के पहले स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने 200 विकेट हासिल किए हैं, उन्होंने 91 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। उनके बाद साउथ अफ्रीका के सबसे सफल स्पिनर ह्यूग टेफील्ड हैं, जिनके नाम 61 पारियों में 170 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि टेम्बा बावुमा चोटिल होने के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए महाराज को टीम की कमान सौंपी गई है।