West Indies vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिनके खेल के दौरान इतिहास रच दिया। तीसरे दिन पहली पारी में महाराज ने 28 ओवर डाले और 45 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले। उन्होंने मिकाइल लुईस, कीसी कार्टी और एलिक अथानाज़े को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही महाराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं।
महाराज साउथ अफ्रीका के दूसरे स्पिनर गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 विकेट चटकाए हैं। महाराज से पहले साउथ अफ्रीका के 10 गेंदबाजों में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम हासिल किया था, जिसमें इमरान ताहिर ही इकलौते स्पिनर थे। ताहिर के नाम तीनों फॉर्मेट में खेले गए 162 मैच की 176 पारियों में 291 विकेट दर्ज हैं।
गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम साउथ अफ्रीका से अभी भी 212 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर केवम हॉज (11) औऱ जेसन होल्डर (19) नाबाद रहे।
Day 3 | STUMPS
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 9, 2024
Sensational bowling by Maharaj throughout the day!
South Africa 357/10 (1st Innings)
West Indies 145/4 (1st Innings)
West Indies trail by 212 runs going into Day 4#WozaNawe #BePartOfIt#SAvWI pic.twitter.com/UDhtUWyvsz