Imran tahir
इमरान ताहिर: पाकिस्तान के लिए खेलते थे, साउथ अफ्रीका गए और भारतीय मूल की लड़की को दे बैठे दिल
इमरान ताहिर (Imran Tahir) एक ऐसा खिलाड़ी जिसने डेल स्टेन,मोर्नी मोर्केल और वर्नन फिलेंडर जैसे दिग्गज गेंदबाजों के साथ खेलते हुए अपना अलग लेवल पर नाम बनाया। पाकिस्तान में जन्में इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलेंगे और इतना नाम कमाएंगे इस बात पर शुरुआत में शायद ही किसी को यकीन हुआ होता। लेकिन, ऐसा हुआ और इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका के चमकेते सितारे बने। साल था 1998 जब इमरान ताहिर को साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अंडर-19 टीम में चुना गया।
रॉबिन पीटरसन जो बाद में इमरान ताहिर के साथ साउथ अफ्रीकी टीम में खेले उन्होंने उस वक्त इमरान ताहिर के खिलाफ खेलने पर कहा था, 'मुझे याद है जब अंडर-19 वर्ल्ड कप में हम पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। इमरान ताहिर क्वालिटी गेंदबाज थे और अब भी हैं। उस उम्र में इस तरह की क्वालिटी गेंदबाजी का सामना हमनें कभी भी साउथ अफ्रीका में नहीं किया था। स्पिन गेंदबाजी हमारे DNA में नहीं है हम हमेशा से तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। और जब हम इमरान ताहिर के खिलाफ खेले तो कोई भी बल्लेबाज उन्हें पढ़ ही नहीं पा रहा था।'