Advertisement

44 साल के इमरान ताहिर ने तोड़ा एमएस धोनी का अनोखा World Record, जिसका टूटना होगा मुश्किल

इमरान ताहिर (Imran Tahir) की कप्तानी वाली गुयान अमेजन वॉरियर्स ने सोमवार (25 सितंबर) को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स को हरा दिया। यह पहली बार है जब गुयाना ने सीपीएल का खिताब...

Advertisement
 Imran Tahir becomes the oldest captain to win a T20 trophy Breaks MS Dhoni's Record
Imran Tahir becomes the oldest captain to win a T20 trophy Breaks MS Dhoni's Record (Image Source: Cricketnmore Instagram)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 25, 2023 • 01:35 PM

इमरान ताहिर (Imran Tahir) की कप्तानी वाली गुयान अमेजन वॉरियर्स ने सोमवार (25 सितंबर) को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स को हरा दिया। यह पहली बार है जब गुयाना ने सीपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इस एतेहासिक जात के साथ ही ताहिर के एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 25, 2023 • 01:35 PM

ताहिर सबसे ज्यादा उम्र में टी-20 खिताब जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 44 साल 181 दिन की उम्र में ट्रॉफी जीती है। इस लिस्ट में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीतकर यह रिकॉर्ड बनाया था। धोनी ने 41 साल 325 दिन की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 ट्रॉफी जीती थी। 

Trending

बता दें कि ताहिर धोनी की कप्तानी में चेन्नई के लिए खेलते हुए आईपीएल ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। 

ताहिर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से गुयाना को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया। फाइनल में उन्होंने 8 रन देकर आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो का अहम विकेट हासिल किया। पूरे टूर्नामेंट में ताहिर ने 18 विकेट चटकाए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद त्रिनिबागो नाइट राइडर्स 18.1 ओवर में सिर्फ 94 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीसी कार्टी ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई औऱ कुछ खास कमाल नहीं कर सका। नाइट राइडर्स के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

प्रिटोरियस ने 4 विकेट, गुडाकेश मोती और कप्तान इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट, रोमारियो शेफर्ड और रोंसफोर्ड बीटन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्सन ने 14 ओवर में 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयुब ने 41 गेंदों में नाबाद 52 रन और शाई होप ने 32 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
 

Advertisement

Advertisement