Imran Tahir becomes the oldest captain to win a T20 trophy Breaks MS Dhoni's Record (Image Source: Cricketnmore Instagram)
इमरान ताहिर (Imran Tahir) की कप्तानी वाली गुयान अमेजन वॉरियर्स ने सोमवार (25 सितंबर) को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स को हरा दिया। यह पहली बार है जब गुयाना ने सीपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इस एतेहासिक जात के साथ ही ताहिर के एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
ताहिर सबसे ज्यादा उम्र में टी-20 खिताब जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 44 साल 181 दिन की उम्र में ट्रॉफी जीती है। इस लिस्ट में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीतकर यह रिकॉर्ड बनाया था। धोनी ने 41 साल 325 दिन की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 ट्रॉफी जीती थी।
बता दें कि ताहिर धोनी की कप्तानी में चेन्नई के लिए खेलते हुए आईपीएल ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।