पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच SA20 एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान फैंस को कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन 44 साल के इमरान ताहिर ने अपनी फील्डिंग और गेंद के साथ जो कमाल दिखाया उसने हर क्रिकेट फैन को उनका मुरीद बना दिया। इस मैच में ताहिर ने 2 विकेट लेने के साथ ही 2 शानदार कैच पकड़े।
एक कैच तो ऐसा था जिसे देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि ताहिर सचमुच 44 साल के हैं। ताहिर का ये कैच तब देखने को मिला जब वो फाइन लेग पर खड़े थे और सैम कुक बॉलिंग कर रहे थे। कुक ने रॉयल्स के बल्लेबाज वान बुरेन को एक बाउंसर डाला जिस पर बल्लेबाज ने आधे-अधूरे मन से पुल खेला।गेंद और बल्ले का कनेक्शन उतना अच्छा नहीं हुआ था और गेंद फाइन लेग की तरफ काफी देर हवा में चली गई। तभी ताहिर ने फाइन लेग से दौड़ लगाई और आगे की तरफ भागते हुए एक अद्भुत कैच को अंजाम दिया।
उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
YOU CANNOT DO THAT, IMRAN TAHIR
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 7, 2024
44 YEARS OLD IMRAN TAHIR WITH THE CATCH OF THE YEAR #SA20pic.twitter.com/Je98rTQ49i