Advertisement

WATCH: 'कौन कहेगा ये बंदा 44 साल का है', इमरान ताहिर का ये कैच नहीं बवाल है

इमरान ताहिर 44 साल के हो गए हैं लेकिन एसए20 के मैच में उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर आप कहेंगे कि वो 44 साल के नहीं बल्कि 24 के हैं।

Advertisement
WATCH: 'कौन कहेगा ये बंदा 44 साल का है', इमरान ताहिर का ये कैच नहीं बवाल है
WATCH: 'कौन कहेगा ये बंदा 44 साल का है', इमरान ताहिर का ये कैच नहीं बवाल है (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 08, 2024 • 02:01 PM

पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच SA20 एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान फैंस को कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन 44 साल के इमरान ताहिर ने अपनी फील्डिंग और गेंद के साथ जो कमाल दिखाया उसने हर क्रिकेट फैन को उनका मुरीद बना दिया। इस मैच में ताहिर ने 2 विकेट लेने के साथ ही 2 शानदार कैच पकड़े।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 08, 2024 • 02:01 PM

एक कैच तो ऐसा था जिसे देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि ताहिर सचमुच 44 साल के हैं। ताहिर का ये कैच तब देखने को मिला जब वो फाइन लेग पर खड़े थे और सैम कुक बॉलिंग कर रहे थे। कुक ने रॉयल्स के बल्लेबाज वान बुरेन को एक बाउंसर डाला जिस पर बल्लेबाज ने आधे-अधूरे मन से पुल खेला।गेंद और बल्ले का कनेक्शन उतना अच्छा नहीं हुआ था और गेंद फाइन लेग की तरफ काफी देर हवा में चली गई। तभी ताहिर ने फाइन लेग से दौड़ लगाई और आगे की तरफ भागते हुए एक अद्भुत कैच को अंजाम दिया।

Trending

उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो SA20 के एलिमिनेटर में जोबर्ग सुपर किंग्स ने पार्ल रॉयल्स को 9 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में जगह पक्की कर ली है। जोबर्ग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और गेंदबाजों ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस का ये फैसला सही साबित करते हुए रॉयल्स को सिर्फ 138 रन पर रोक दिया। सैम कुक और नांद्रे बर्गर ने पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए सात विकेट साझा किए।

Also Read: Live Score

इस प्रतियोगिता में अपना पहला गेम खेल रहे कुक ने चार विकेट लिए, जबकि बर्गर ने तीन विकेट लिए। इसके बाद 139 रनों का पीछा करते हुए जोबर्ग की टीम ने आसानी से 13.2 ओवर्स में 1 विकेट खोकर 139 रन बना लिए और क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर लिया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ओपनर लुईस डू प्लोय के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। डू प्लोय ने 68 रन बनाए और फाफ ने नाबाद रहते हुए 55 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement