Advertisement

VIDEO: शेरफेन रदरफोर्ड ने मचाया आतंक, इमरान ताहिर की बॉल पर जड़ा 104 मीटर का स्टेडियम पार छक्का

CPL 2024 के सातवें मुकाबले में कुल 492 रन बने। इसी बीच छक्के-चौके की बौछार देखने को मिली। शेरफेन रदरफोर्ड ने तो इमरान ताहिर को स्टेडियम पार 104 मीटर का छक्का मारा।

Advertisement
VIDEO: शेरफेन रदरफोर्ड ने मचाया आतंक, इमरान ताहिर की बॉल पर जड़ा 104 मीटर का स्टेडियम पार छक्का
VIDEO: शेरफेन रदरफोर्ड ने मचाया आतंक, इमरान ताहिर की बॉल पर जड़ा 104 मीटर का स्टेडियम पार छक्का (Sherfane Rutherford 104M Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 05, 2024 • 12:00 PM

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL) का सातवां मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) और गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच Werner Park, सेंट किट्स में गुरुवार, 05 सितंबर को खेला गया था जिसमें कुल 492 रन बने। इसी बीच मैदान पर शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) नाम का तूफान भी देखने को मिला जिसने 45 वर्षीय सबसे अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) को खड़े-खड़े ही स्टेडियम पार छक्का मारा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 05, 2024 • 12:00 PM

शेरफेन रदरफोर्ड ने इस मुकाबले में एसकेएन पैट्रियट्स के लिए 12 बॉल पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी छोटी और विस्फोटक इनिंग में 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 283.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसी बीच पैट्रियट्स की इनिंग के सातवें ओवर में रदरफोर्ड का सामना इमरान ताहिर से हुआ और उन्होंने इस अनुभवी गेंदबाज़ को 104 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा।

Trending

गौरतलब है कि रदरफोर्ड ने आंद्रे फ्लेचर (81 रन) के साथ मिलकर ताहिर के ओवर में आंतक ही मचा दिया और उन्हें एक नहीं बल्कि दो छक्के जड़े। इसके बाद उन्होंने एक रन चुराकर फ्लेचर को स्ट्राइक दी और इस कैरेबियाई बैटर ने भी इमरान ताहिर को एक छक्का जड़ दिया। इसके दम पर पैट्रियट्स को ओवर से पूरे 20 रन मिले। हालांकि इन सब के बावजूद ये मैच पैट्रियट्स की टीम 40 रनों के बड़े अंतर से हारी।

ऐसा रहा मैच का हाल

CPL 2024 के सातवें मैच में गुयाना वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद मैदान पर शिमरोन हेटमायर और आर गुरबाज ने तहलका ही मचा दिया। हेटमायर ने 39 बॉल पर 11 छक्के मारकर 91 रन बनाए, वहीं गुरबाज ने भी 37 बॉल पर 4 चौके और 6 छक्के ठोककर 69 रनों की पारी खेली। इसके दम पर गुयाना वारियर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

267 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पैट्रियट्स के लिए आंद्रे फ्लेचर का बल्ला गरजा। ओपनिंग करते हुए टीम के कैप्टन ने 33 बॉल पर 4 चौके और 8 छक्के जड़कर 81 रनों की पारी खेली। उनके लिए रदरफोर्ड (34), मिकाइल लुइस (31), और काइल मेयर्स (28) ने भी कुछ-कुछ रन बनाए, लेकिन कोई भी मैदान पर ज्यादा देर टिककर एक लंबी इनिंग नहीं खेल पाया जिस वज़ह से उनकी टीम 10 ओवर में 226 रन बनाकर ही निपट गई और ये मैच 40 रनों के अंतर से हार बैठी।

Advertisement

Advertisement