Sherfane rutherford 104m six
VIDEO: शेरफेन रदरफोर्ड ने मचाया आतंक, इमरान ताहिर की बॉल पर जड़ा 104 मीटर का स्टेडियम पार छक्का
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL) का सातवां मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) और गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच Werner Park, सेंट किट्स में गुरुवार, 05 सितंबर को खेला गया था जिसमें कुल 492 रन बने। इसी बीच मैदान पर शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) नाम का तूफान भी देखने को मिला जिसने 45 वर्षीय सबसे अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) को खड़े-खड़े ही स्टेडियम पार छक्का मारा।
शेरफेन रदरफोर्ड ने इस मुकाबले में एसकेएन पैट्रियट्स के लिए 12 बॉल पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी छोटी और विस्फोटक इनिंग में 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 283.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसी बीच पैट्रियट्स की इनिंग के सातवें ओवर में रदरफोर्ड का सामना इमरान ताहिर से हुआ और उन्होंने इस अनुभवी गेंदबाज़ को 104 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा।
Related Cricket News on Sherfane rutherford 104m six
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18