साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर आईपीएल 2023 में बातौर कमेंटेटर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। इमरान ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान इस खेल के दो महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और एबी डी विलियर्स के साथ काफी समय बिताया। हालांकि अब उन्होंने धोनी और डी विलियर्स में से एक का चुनाव किया है। जी हां, इमरान ताहिर ने इस सवाल का जवाब दिया है कि आखिर वह धोनी और डी विलियर्स में से किसे ज्यादा बेहतर फिनिशर प्लेयर मानते हैं।
दरअसल, आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में जब इमरान ताहिर कमेंट्री कर रहे थे तब एक फैन ने ताहिर से यह सवाल करके उन्हें मुश्किलों में डाला। सवाल में पूछा गया था कि एसएस धोनी और एबी डी विलियर्स में से कौन ज्यादा बेहतर फिनिशर है? यह सवाल सुनकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे सभी कमेंटेटर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई क्योंकि वह सब भी इमरान ताहिर का जवाब जानना चाहते थे।
उन्होंने कहा, 'हां जी, यहां आपने मुझे मुश्किल में डाल दिया है, लेकिन मैं ये समझता हूं कि जो मॉडल क्रिकेट का मैंने जो बेस्ट प्लेयर देखा है... मैंने ये कहा भी है मैं उसी पर अटल रहूंगा। वो है एबी डी... मैंने आज तक उससे बड़ा प्लेयर नहीं देखा। वो फिनिशर का रोल निभाए या ऊपर से इनिंग को बढ़ाए। मैं ये समझता हूं कि मैंने उससे बड़ा खिलाड़ी नहीं देखा।'
Imran Tahir bodied thala fans pic.twitter.com/Tfga9GXQr6
— SUPRVIRAT (@ishantraj51) May 5, 2023