Imran Tahir Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 9वां मुकाबला शनिवार, 23 अगस्त को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) और गुयाना अमेज़न वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था जहां 46 साल के स्पिन गेंदबाज़ इमरान ताहिर ने अपनी कमाल की गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 46 साल के इमरान ताहिर ने गुयाना अमेज़न वारियर्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के 5 विकेट झटके। उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (08), इमाद वसीम (00), शमर स्प्रिंगर (03), उसामा मीर (01), और ओबेड मैकॉय (00) का विकेट चटकाया।
गौरतलब है कि इसी के साथ अब इमरान ताहिर टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल चटकाने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में पांच बार ये कारनामा करते हुए इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन, भुवनेश्वर कुमार और शाहीन अफरीदी की बराबरी कर ली है। इन सभी ने भी टी20 क्रिकेट में पांच बार 5 विकेट हॉल चटकाए हैं। बता दें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर डेविड वीजे हैं, जिनके नाम टी20 में 7 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं।