ENG vs SA 1st ODI Highlights: हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को एकतरफ़ा अंदाज़ में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले केशव महाराज (4/22) और वियान मुल्डर (3/33) ने इंग्लैंड को 131 रनों पर समेटा, जिसके बाद एडन मार्कराम ने 86 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई।
मंगलवार(2 सितंबर) को हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
A Cracking Start to the series for South Africa
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 2, 2025
Live ENGvSA Scores https://t.co/IKfEG1cBnd pic.twitter.com/Gqzq3DR7Es
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही और महज़ 5 के स्कोर पर बेन डकेट आउट हो गए। इसके बाद जो रूट (14) और कप्तान हैरी ब्रूक (12) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लिए सिर्फ़ विकेटकीपर जेमी स्मिथ टिक पाए, जिन्होंने 54 रनों की पारी खेली। लेकिन लगातार झटकों से टीम 102/3 से अचानक बिखर गई और आख़िरकार 24.3 ओवर में सिर्फ़ 131 रनों पर ऑल आउट हो गई।