केविन पीटरसन IPL 2020 में कमेंट्री छोड़कर लौटे इंग्लैंड , जानिए क्या है कारण
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2020 बीच में ही छोड़कर वापस अपने वतन लौट गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। पीटरसन आईपीएल 2020 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और अब आधा...
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2020 बीच में ही छोड़कर वापस अपने वतन लौट गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। पीटरसन आईपीएल 2020 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और अब आधा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वह पारिवारिक कारण के चलते इंग्लैंड लौट रहे हैं।
पीटरसन ने ट्वीट किया, " मैं अपने बच्चों के लिए आईपीएल बीच में ही छोड़कर जा रहा हूं और मैं उन और मैं उनके साथ घर पर रहना चाहता हूं। यह एक अजीब साल रहा है, इसलिए अब वह स्कूल से दूर हैं। मैं हर रोज, हर दिन उनके साथ रहना चाहता हूं।”
पीटरसन आईपीएल 2020 में इंग्लिश कमेंट्री कर रहे बड़े नामों में से एक थे। पीटरसन के अलावा टीम में हर्षा भोगले, सिमोन डॉल, इयान बिशॉप ,माइकल स्लेटर, सुनील गावस्कर, कुमार संगाकारा के अलावा और भी दिग्गज क्रिकेटर शामिल है।
Trending
इस साल कमेंट्री करते हुए पीटरसन ने इस काम को बखूबी निभाया है और सभी मैचों का विश्लेषण सही तरीके से किया है।