'इंग्लैंड में नहीं दुबई में होना चाहिए था WTC Final', केविन पीटरसन ने भी लगाई आईसीसी को फटकार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मज़ा बारिश ने पूरी करह से किरकिरा कर दिया है। इंग्लैंड में फाइनल कराने के आईसीसी के फैसले की चौतरफा आलोचना की जा रही है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मज़ा बारिश ने पूरी करह से किरकिरा कर दिया है। इंग्लैंड में फाइनल कराने के आईसीसी के फैसले की चौतरफा आलोचना की जा रही है। अब इस कड़ी में इंग्लैंड के महान बल्लेबाज़ केविन पीटरसन का नाम भी जुड़ चुका है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के महामुकाबले के पहले दिन बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया था और इसके बाद मैच शुरू तो हुआ लेकिन बारिश और खराब मौसम की आंख मिचौली ने इस टेस्ट मैच को नीरस बनाकर रख दिया है। अब फैंस और कई दिग्गज आईसीसी पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
Trending
पीटरसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन सिर्फ एक टेस्ट और अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच यूके में नहीं खेला जाना चाहिए था।'
It pains me to say it, but a ONE OFF & incredibly important cricket game should NOT be played in the UK.
— Kevin Pietersen (@KP24) June 21, 2021
WTC Final को लेकर पीटरसन ने आईसीसी को एक नया वेन्यू भी सुझाया है। पीटरसना का कहना है कि अगर उनके हाथ में कुछ होता तो वो ये महामुकाबला दुबई में आयोजित करवाते, जो कि आईसीसी का घर भी है और वहां बारिश होने का कोई खतरा भी नहीं रहता।