हाथुरूसिंघा की जगह ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया कोच
ढाका, 21 नवंबर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने संकेत दिए हैं कि अगर बोर्ड जनवरी में होने वाली त्रिकोणिय सीरीज तक विदेशी कोच को ढूंढ पाने में असफल होता है तो राष्ट्रीय टीम के पूर्व
ढाका, 21 नवंबर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने संकेत दिए हैं कि अगर बोर्ड जनवरी में होने वाली त्रिकोणिय सीरीज तक विदेशी कोच को ढूंढ पाने में असफल होता है तो राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान खालिद महमूद टीम के अंतरिम कोच बन सकते हैं। हसन ने कहा कि महमूद अंतिरम कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
Trending
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हसन के हवाले से लिखा है, "अगर हम श्रीलंका सीरीज तक विदेशी कोच नहीं ढूंढ पाते हैं तो फिर हम स्थानीय कोच के बारे में सोचेंगे।" हसन ने कहा, "हमारे पास खालीद महमूद सुजोन हैं, उनके अंतरिम कोच बनने की संभावनाएं ज्यादा हैं।"
बांग्लादेश को श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी में त्रिकोणिय सीरीज खेलनी हैं। हाल ही में चंडिका हाथुरूसिंघा ने बांग्लादेश के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।