IND vs SL: खलील अहमद ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, जिसे दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं तोड़ा चाहेगा
भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने मंगलवार (30 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी में अनाचाहा रिकॉर्ड बना दिया। खलील ने तीन ओवर में बिना कोई...
भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने मंगलवार (30 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी में अनाचाहा रिकॉर्ड बना दिया। खलील ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट लिए 28 रन दिए।
खलील पारी का 18वां ओवर करने आए और उनका यह ओवर 11 गेंद का रहा। खलील ने इस ओवर में 5 वाइड गेंद डाली। वह टी-20 इंटरनेशनल इतिहास के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक ओवर में 5 वाइड गेंद डाली हैं।
Trending
इससे पहले साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पांच वाइड गेंद डाली थी।
खलील ने अपने इस ओवर में कुल 12 रन दिए। इस ओवर के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने चौंकाने वाला फैसला किया और 20वां ओवर खलील को ना देकर खुद डाला और 2 विकेट लेकर मुकाबला टाई कराया।
Most wide balls in an over (T20Is)
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 30, 2024
5 - Khaleel Ahmed v SL, 2024
5 - Hardik Pandya v AUS, 2021
Happened only TWICE.
BOTH are by an Indian.
बता दें कि खलील इस सीरीज के पहले दो टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह को आराम देकर खलील को मौका दिया गया था।
गौरतलब है कि जुलाई की शुरूआत में हुई जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई सीरीज से खलील ने भारत की टी-20 टीम में वापसी की थी। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए थे।
सुपर ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल (39), रियान पराग (26) औऱ वॉशिंगटन सुंदर (25) की पारियों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
इसके जवाब में श्रीलंका की शुरूआत अच्छी रही औऱ पहले 3 बल्लेबाड पथुम निसांका (26), कुसल मेंडिस (43) औऱ कुसल परेरा (46) ने शानदार पारी खेली। लेकिन कोई खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। जिसके चलते श्रीलंका 8 विकेट गवाकर 137 रन तक ही पहुंच पाई औऱ मैच टाई होकर सुपर ओवर में गया।