Khaleel ahmed
माही भाई मेरे दोस्त नहीं हैं,ना ही बड़े भाई- खलील अहमद ने पूर्व कप्तान धोनी के लेकर दिया ऐसा बयान, WATCH
टीम इंडिया तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने पूर्व कप्तान औऱ विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है। खलील ने पूर्व कप्तान को अपना 'गुरु' बताया और बताया कि जब धोनी ने एशिया कप के दौरान उनसे पहला ओवर फेंकने को कहा था, तो उनका रिएक्शन क्या था।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए खलील ने कहा, “ "यह फोटो न्यूजीलैंड में ली गई थी। हम प्रमुथ मैदान से अभ्यास मैदान की ओर जा रहे थे। माही भाई को उनके दोस्तों ने फूल दिए थे । मैं उनके साथ चल रहा था और उन्होंने मुझे फूल दिए। माही भाई मेरे दोस्त नहीं हैं, मेरे बड़े भाई नहीं हैं, वो मेरे गुरु हैं।”
Advertisement
Related Cricket News on Khaleel ahmed
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 13 hours ago