आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भाी अर्द्धशतक लगाया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। विराट ने आउट होने से पहले 33 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।
इस दौरान विराट ने चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद की भी जमकर कुटाई की। विराट ने खलील के खिलाफ़ तीसरे ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर दिखा दिया कि चिन्नास्वामी का बॉस कौन है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का सामना करते हुए, कोहली ने सबसे पहले फाइन लेग बाउंड्री के पार गेंद को भेजा। बिना किसी देरी के, उन्होंने अगली ही गेंद को डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्के के लिए उड़ा दिया, जिससे खलील के भी होश उड़ गए। उनके इन दो छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Power. Timing. Intent
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025
massive hits, fired-up crowd, and a reminder of Virat Kohli's class
Updates https://t.co/I4Eij3Zfwf#TATAIPL | #RCBvCSK | @RCBTweets | @imVkohli pic.twitter.com/Sl9FHtPDpc
इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने चेन्नई के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही शेख रशीद (14) और सैम करन (5) आउट हो गए। लेकिन इसके बाद आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा ने टीम को संभाला। आयुष म्हात्रे ने 25 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और कुल 94 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने 45 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई।